फोन पर कवर लगाने के नुकसान जानकर हो जाओगे हैरान!

फोन पर कवर लगाने के नुकसान जानकर हो जाओगे हैरान!

नया फोन खरीदने पर हर कोई इसका बहुत ख्याल रखता है। नए फोन की स्क्रीन पर थोड़ी सी भी खरोंच न आए, इसलिए लोग फटाक से स्क्रीन गार्ड लगवा लेते हैं। इसके अलावा फोन पर कवर लगवाना भी ज़रूरी चीज़ मानी जाती है। अपनी पसंद के हिसाब से लोग कलर सेलेक्ट करके नया फोन तो खरीदते हैं लेकिन इसके पीछे कवर लगाते हैं। लोगों को लगता है कि बैक पैनल पर कवर लगाकर इसे सेफ रखा जाए और इसपर किसी तरह की कोई खरोंच भी नहीं आएगी।

लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि फोन का कवर मोबाइल के लिए कई तरह की परेशानी भी ला सकता है। फोन कवर हमेशा अच्छी चीज़ नहीं होता है, आइए जानते हैं कैसे...

फोन पर कवर लगाने से इसमें हीटिंग की दिक्कत आने लगती है। खासतौर पर गर्मी के मौसम में अगर हर समय फोन पर कवर लगा रहे इससे मोबाइल जल्दी ही गर्म हो जाता हैं। फोन गर्म होने की वजह से जाहिर तौर पर ये हैंग होने लगता है, और रुक-रुक के चलने लगता है।

कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फोन पर कवर लगा होने के कारण इसकी चार्जिंग में भी दिक्कत आती है। कहा जाता है कि जब फोन गर्म होने लगता है, तो ये ठीक से चार्ज नहीं हो पाता है।

अगर आप फोन कवर अच्छी क्वालिटी का नहीं लगाते, तो इससे बैक्टीरिया जमा होने का खतरा भी बड़ जाता है। अगर आपका कवर मैगनेट वाला है तो मोबाईल में इससे GPS और Compass में भी दिक्कत आने लगती है।

अगर हम डिज़ाइन की बात करें तो आजकल मोबाइल कंपिनयां गजब डिज़ाइन वाले बैक पैनल के साथ नए फोन लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अगर आप अपने फोन पर कवर लगा लेंगे तो इसका सारा लुक छुप जाएगा।

अगर आप स्क्रैच से बचाने के लिए फोन पर कवर लगाना ही चाहते हैं तो एक काम ये कर सकते हैं कि चार्जिंग के दौरान कवर उतार दें। इसके अलावा गेम खेलते हुए भी फोन पर कवर न लगाएं।