श्री अयोध्या के अक्षत निमंत्रण यात्रा पहुंची हटली केसर,यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

श्री अयोध्या के अक्षत निमंत्रण यात्रा पहुंची हटली केसर,यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

ऊना/ सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा की ग्राम पंचायत हटली केसर में श्री अयोध्या आये निमंत्रण अक्षत कलश का भव्य स्वागत हुआ। श्री राम नाटक क्लब हटली की महिला बिंग की प्रधान ज्योति वर्ज़ाता की अध्यक्षता में हटली केसरू में दर्जनों घरों में निमंत्रण अक्षत का स्वागत हुआ। और हे राजा राम तेरी आरती गाऊँ के साथ कीर्तन दरवार सज़ा। श्री राम नाटक क्लब हटली के महासचिब कमलदेव शास्त्री, राकेश कुमार काला,बबीता साई, मदन गोपाल शर्मा ने बताया कि हटली के रिवाड़ महिला मण्डल के सौजन्य से श्री राम नाटक क्लब हटली को श्री अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला। उन्होंने बताया कि जब श्री अयोध्या से आये अक्षत निमंत्रण कलश हमारे निवास पर पहुंचा तो हमें प्रत्यक्ष प्रभु श्री राम जी के दर्शन हुए और आशीर्वाद मिला। बही कलौनी हिमुडा की कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया।

वही हटली के दर्जनों परिवारों ने श्री अयोध्या से आये अक्षत निमंत्रण कलश का भव्य स्वागत किया। श्री राम नाटक क्लब हटली की महिला प्रधान ज्योति वर्ज़ाता ने बताया कि 22 जनबरी को हटली क्लब के कलामंच पर श्री राम दरबार सजेगा। ओर 22 जनबरी को 11 बजे ठंडी खुई से हटली क्लब तक प्रभु श्री राम जी की झांकी निकली जाएगी। ओर साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक कलामंच हटली के जय माँ धूमा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रभु श्री राम का गुणगान किया जाएगा। उसके बाद 2 बजे सभी के लिए भंडारे का प्रसाद बितरण होगा। ज्ञात रहे  महिला प्रधान ज्योति बर्ज़ाता एबम बर्ज़ाता परिवार का श्री राम नाटक क्लब हटली के लिए भरपूर सहयोग रहता है। और हर वर्ष श्री राम कथा एवं रामलीला में हजारों खर्च करके पुण्य कमाते है। इस मौके बबीता रानी,अंजना कुमार अंजू, कुटलैहड ट्रांसपोर्ट कम्पनी की एमडी अनीता ठाकुर,नीटू शर्मा,विवेकशील शर्मा, रेणु बाला, सरोज ,सरिता शर्मा, उषा देवी,सरोती, पूजा देवी,ओम प्रकाश शर्मा व अन्य परिवारिक सदस्य मौजूद रहे।