योग को जीवन पद्वति के रुप में अपनाकर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता: जितेंद्र कंवर

योग को जीवन पद्वति के रुप में अपनाकर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता: जितेंद्र कंवर

ऊना (सुशील पंडित)। योग को जीवन पद्वति के रुप में अपनाकर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यह बात मंगलवार को संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहीं। उन्होंने कहा कि योग भारतीय प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। 

जिसे अब पूरे विश्व ने माना है। योग को अपनाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ व निरोग रख सकते है। उन्होंने कहा कि योग से यहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं योग से हम जीवन में अनुशासन व संयम बनाए रखने में भी कामयाब हो पाते है। 

इस अवसर पर उद्योग विभाग से सेवानिवृत महाप्रबंधक व योग शिक्षक जयगोपाल शर्मा ने योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम व सूर्य नमस्कार क्रिया करवाई। जयगोपाल शर्मा ने योग के अलग-अलग विधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। शिविर में हिमोत्कर्ष प्रदेश महासचिव डा. रविंद्र सूद, नरेश सैनी, जिला भाजपा महामंत्री राज कुमार पठानिया, महिला मंच सचिव पूजा कपिला, अनिति सूद, रमा कंवर, संस्थान की उपप्रधानाचार्य रंजू, स्टाफ सदस्य निशा, नेहा पटियाल, उषा के अलावा छात्राओं ने योग कर स्वयं को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया।