ऊना सुपर 50 का परीक्षा परिणाम घोषित

ऊना सुपर 50 का परीक्षा परिणाम घोषित

ऊना/सुशील पंडित: बैच 2022-24 के लिए 5 जून को आयोजित ऊना सुपर 50 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 60 प्रतिशत वरीयता प्रवेश परीक्षा को तथा 40 प्रतिशत वरीयता दसवीं कक्षा से सम्बंधित विषयों को दी गई है। इस वर्ष इस परीक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से 1143 बच्चों ने आवेदन किया था।

यह कार्यक्रम 2019-21 के बैच से शुरू किया गया था तथा इस बैच से पांच बच्चे एनआईटी के लिए चयनित हुए हैं। वर्ष 2020 में नीट प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई। इस बैच से नौ बच्चे एनआईटी व आईआईटी जबकि तीन बच्चे सरकारी मैडिकल कॉलेज में नतीजों के अनुसार सम्भवतः चयनित होंगे।

वर्तमान वर्ष के बैच से जिला प्रशासन के सहयोग से जेईई व नीट के लिए 30-30 तथा सीएलएटी लिए 15 बच्चों को चुना गया है। चयनित बच्चों की जानकारी तुरन्त स्कूल प्रमुखों के साथ सांझा करने की व्यवस्था कर दी गई है। इस अवसर पर डीसी ऊना राघव शर्मा ने जिला परियोजना अधिकारी स्कूल, प्रमुखों तथा अन्य सहायक एजैंसियों के प्रयास की सराहना की है।