एपीएमसी ऊना की बैठक हुई सम्पन्न

एपीएमसी ऊना की बैठक हुई सम्पन्न

ऊना/सुशील पंडित: कृषि उपज मंडी समिति ऊना की बैठक एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उप निदेशक कृषि, उप निदेशक उद्यान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, सचिव कृषि उपज मंडी समिति ऊना सहित सदस्य अमृत लाल भारद्वाज, कुलदीप सिंह, सतीश कुमार व सुखदेव सिंह ने भाग लिया। 

बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि मंडी समिति ऊना द्वारा अनाज मंडी रामपुर में दो करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं जिसका कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि किसानों की सुविधा के लिए केएमएस-2022 में धान की खरीद शुरू की जा सके। इसके अलावा उप मंडी टकारला के विस्तार के लिए लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

इस मौके पर कृषि विभाग, उद्यान विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।