रोटरी क्लब बददी उठाएगी पलक के कृत्रिम अंग का खर्चा

रोटरी क्लब बददी उठाएगी पलक के कृत्रिम अंग का खर्चा

बददी\सचिन बैंसल:दून हल्के की पहाड़ी पंचायत पट्टा नाली के कैंथा गांव निवासीे रतन लाल वर्मा की लड़की पलक के कृत्रिम बाजू लगाने का खर्च रोटरी क्लब बद्दी वहन करेगी । क्लब के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महलोग निवासी दिवान चंद ने उक्त मरीज के बारे में रोटरी को अवगत करवाया कि पलक का हाथ घर पर काम करते हुए चारा काटने वाली मशीन में कट जाने के कारण डाक्टर्स ने आधाी बाजू को काट दिया है उसी गम में उनकी माता का भी देहान्त हो गया तथा पिता मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं और बेटी के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है ।

इसलिए रोटरी क्लब बद्दी ने यह निर्णय लिया है कि उक्त बेटी को कृत्रिम अंग लगाने का पूरा खर्च हमारी संस्था द्वारा दिया जाएगा । इसके लिए बाकायदा पलक को जिरकपूर में डाक्टर वोहरा (आर्टिफिशियल लिम्बस एवं आर्थो) विशेषज्ञ से जांच करवा दी गई है तथा उन्होंने साईज इत्यादि लेकर लिम्ब बनवाने का आर्डर भी कर दिया है । इस अवसर पर अनुभव भसीन और अनिल मलिक  भी उपस्थित रहे !