पीने के पानी की बून्द बून्द को तरस रहे बददी के लोग

पीने के पानी की बून्द बून्द को तरस रहे बददी के लोग
बददी/सचिन बैंसल: बद्दी स्थित उठाऊ पेयजल योजना के बिजली न  होने से पिछले दो दिनों से वार्ड एक और दो में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो पाया। जिससे लोग  पानी की बूंद  बूंद के लिए तरस रहे है। यहां पर कुछ लोगों ने अपने बोरवेल खुदवा रखे है जिससे लोगों ने पानी भरा। वहीं वार्ड पार्षद रमन कौशल ने भी अपने वार्ड के लोगों को पानी के टैंकर लगाए।  जिससे लोगों ने पीने व खाना बनाने के लिए थोड़ा बहुत पानी लिया।
जल शक्ति विभाग ने की योजना के स्टोर टैंक के टाईमर मंगलवा को खराब हो गया था जिससे बिजली आने पर टैंक नहीं भरा। कुछ लोगों ने स्वयं गेटवाल खोल कर पानी भर लिया जिससे टैंक खाली हो गया। मंगलवार  सांय के समय मात्र दस मिनट के लिए ही पानी आया और टंैंक खाली हो गया।  बताया जा रहा है कि टाईमर ठीक होने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने स्टोर टंैंक भर दिया था । जैसे ही टैंक भरा तो कुछ शरारती तत्वों ने अपने एरिया का ओर जाने वाले गेटवाल को खोल दिया। जिससे आधे से ज्यादा टैंक से वहां के लोगों ने पानी भर लिया। मंगलवार शाम को जब विभाग के कर्मचारियों ने पानी छोड़ा तो वह मात्र दस मिनट में समाप्त हो गया जिससे लोगों को एक एक बाल्टी ही पानी की मिल पाई।
पानी की किल्लत को देखते हुए पहले वार्ड नंबर दो के रहने वाले अशोक शर्मा ने अपने वोरबेल से लोगों को पानी दिया वहीं वार्ड दो के मनोनीत पार्षद ने पानी के टैंकर लगा कर  यहां के प्रवासी कामगार और स्थानीय लोगों को प्यास बुझाई। वार्ड दो निवासी सचिन बैंसल, बेअंत ठाकुर, हरनेक ठाकुर, दलजीत, चरणजीत ने बताया कि शाम के समय मात्र दस मिनट पानी आने से कुछ लोगों को एक बाल्टी भी पानी नहीं मिल पाया।
जलशक्ति विभाग के अधीशासी अभियंता राहुल अबरोल ने बताया कि बिजली की कमी क  चलते चलते टैंक नहीं भर पाया था। उन्होंने स्टोर टैंक के गेट पर ताला लगाने के जेई को आदेश दिए है जिससे लोग स्वयं पानी न खोल सके।