परवाणू अर्बन कॉपरेटिव बैंक बददी ने मनाया शिक्षक दिवस

परवाणू अर्बन कॉपरेटिव बैंक बददी ने मनाया शिक्षक दिवस
सहकारी बैंको का प्रदेश व जिले के विकास में अहम योगदान
बददी/सचिन बैंसल: परवाणू अर्बन कॉपरेटिव बैंक बददी शाखा ने राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल बददी में शिक्षक दिवस मनाया । इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक अमर कौशल व सहायक मैनेजर दीप्ति सूद ने शिक्षकों को बधाई दी व बैंक की विभिन्न जमा व ऋण की स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। मुख्य प्रबंधक अमर कौशल ने कहा कि हमने बच्चों को बताया कि छोटी उम्र से ही हमें बचत की आदत डालनी चाहिए। क्योंकि थोडी थोडी बचत करके ही वह भविष्य में एक बडा सहयोग बन जाता है।

उन्होने छात्रों से आहवान कि वो अपनी पाकेट मनी में से रोजाना कुछ न कुछ जरुर बचाएं और उसको अपने सहकारी बैंक में जमा करवाएं। प्रदेश के सहकारी बैंको का राज्य के उत्थान में बहुत योगदान होता है। ज्यादा से ज्यादा बैंक खाते सहकारी बैंकों में खोलने चाहिए। इस अवसर स्कूल के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।