राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में 53 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में 53 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ऊना\सुशील पंडित :राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में आज 53 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल रहे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने किया। प्राचार्या डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, जिससे उनका बौद्धिक के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास होगा। खेल-कूद द्वारा हमारे जीवन में निखार और अनुशासन आता है। जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के कारण इस महाविद्यालय के खिलाड़ियों को एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। प्रतियोगिता में जीतना ज्यादा जरूरी नहीं है, लेकिन सभी को खेलना जरुरी है।

मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय जीवन किसी भी छात्र के जिंदगी का सुनहरा पल होता है। चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए और खेल भावना सभी में होनी चाहिए। सभी छात्रों को किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए, जिससे उनमें खेल की भावना पैदा हो। खेल सभी लोगों को बगैर किसी भेदभाव के आपस में जोड़ती है, इसलिए छात्र खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत विभिन्न विभागों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स रेंजर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। 

इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा सुश्री नेहा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ऊना डॉ. उत्तम डौड सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।राजकीय महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक डॉ. के. के. पाण्डेय ने बताया कि *लंबी कूद (पुरुष वर्ग)* में मनप्रीत (बीए प्रथम) ने 5.23 मीटर सबसे लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर रजत जसवाल (बीए प्रथम) तथा साहिल खान तीसरे स्थान पर  रहे। इस लंबी कूद प्रतियोगिता में कुल 26   खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

*डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग)* में  शिव शर्मा (बीए प्रथम) ने 26.5 मीटर चक्का फेंक कर प्रथम स्थान पर, मयंक धानटा (बीए प्रथम) दूसरे तथा अनिल चौहान (बीए द्वितीय) तीसरे स्थान पर रहे। 

*100 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)*  साहिल खान (एमबीए) प्रथम स्थान,  कार्तिक ठाकुर (बीएससी द्वितीय) दूसरे स्थान तथा हर्ष (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 34 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

*200 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)*  शिव शर्मा (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, मनप्रीत (बीए प्रथम) दूसरे स्थान तथा  कृति लाल (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे। 

*400 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)* प्रथम, दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर रहे। 

*800 मीटर (पुरुष वर्ग) रेस* में  मोहित कुमार (बीए द्वितीय) प्रथम स्थान,  अमन भारद्वाज (बीए प्रथम) दूसरे तथा कार्तिक ठाकुर (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में कुल आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया।

*1500 मीटर रेस (पुरुष वर्ग)*  मोहित कुमार (बीए द्वितीय) प्रथम स्थान, पंकज (बी.काम प्रथम) दूसरे स्थान तथा कृति लाल (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहें। 

*शाटपुट (पुरुष वर्ग)* मयंक धानटा ने 10.5 मीटर दूर गोला फेंककर प्रथम, आशीष ठाकुर द्वितीय तथा रजत जसवाल तीसरे स्थान पर रहें। 

*जेवलिन थ्रो (पुरुष वर्ग)* प्रतियोगिता में शिव शर्मा (बीए प्रथम) ने 36.3 मीटर फेंककर प्रथम स्थान, कृति लाल (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर तथा दिशांत (बीए तृतीय) तीसरे स्थान पर रहे।

*ऊंची कूद (पुरुष वर्ग)* में  कार्तिक (बीएससी तृतीय) ने सबसे ऊंची 1.60 मीटर ऊंची कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया,  द्वितीय स्थान पर साहिल खान (एमबीए द्वितीय) तथा तीसरे स्थान पर मयंक धानटा (बीए तृतीय) रहे।

*डिस्कस थ्रो (महिला वर्ग)* सुश्री विशाली (बीए प्रथम) ने 13.3 मीटर चक्का फेंककर प्रथम स्थान, सुश्री रितु कुमारी (बीए प्रथम) दूसरे स्थान तथा सुश्री सुहानी (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।

*लंबी कूद (महिला वर्ग)* सुश्री काजल (बीए द्वितीय) ने 3.72 मीटर लंबी छलांग लगाकर प्रथम स्थान पर, सुश्री निधि (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री भावना (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।

*जेवलिन थ्रो (महिला वर्ग)* सुश्री कल्पना (बीए द्वितीय) ने 16 मीटर फेंककर प्रथम, सुश्री प्रियंका (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री विशाली (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।

*शाटपुट (महिला वर्ग)* में सुश्री कल्पना ने 6.3 मीटर दूर गोला फेंक कर प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर सुश्री हिना तथा सुश्री बेबी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं।

*100 मीटर रेस (महिला वर्ग)* सुश्री गुरप्रीत कौर (बीए प्रथम) प्रथम, सुश्री सीमा (बीए द्वितीय) दूसरे स्थान तथा सुश्री बेबी कुमारी (बीए तृतीय) तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में कुल दस महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।

*200 मीटर रेस (महिला वर्ग)* सुश्री रविना कुमारी (बीए प्रथम) प्रथम, सुश्री काजल कुमारी (बीए द्वितीय) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री निधि कुमारी (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं। 

*400 मीटर रेस (महिला वर्ग)* सुश्री रविना कुमारी (बीए प्रथम) प्रथम, सुश्री निधि कुमारी (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर तथा सुश्री काजल कुमारी (बीए द्वितीय) तीसरे स्थान पर रहीं। 

*800 मीटर (महिला वर्ग)* रेस में सुश्री रविना कुमारी (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, सुश्री काजल (बीए द्वितीय) दूसरे तथा सुश्री निधि (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।इस प्रतियोगिता में कुल सात महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

*1500 मीटर (महिला वर्ग)* रेस में सुश्री रविना कुमारी (बीए प्रथम) प्रथम स्थान, सुश्री काजल (बीए द्वितीय) दूसरे तथा सुश्री निधि (बीए प्रथम) तीसरे स्थान पर रहीं।

*ऊंची कूद (महिला वर्ग)* सुश्री काजल कुमारी (बीए द्वितीय) ने 1.21 मीटर ऊंची कूद लगा कर प्रथम स्थान पर, सुश्री निधि कुमारी (बीए प्रथम) दूसरे स्थान पर रहीं तथा तीसरे स्थान पर सुहानी कुमारी (बीए प्रथम) रहीं।

इस 53 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी मोहित कुमार (बीए द्वितीय) तथा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सुश्री रविना कुमारी (बीए प्रथम) को घोषित किया गया। महाविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।