सत्ती व कंवर ने युवाओं की भव्य रैली का आयोजन कर किया जोश का प्रदर्शन

सत्ती व कंवर ने युवाओं की भव्य रैली का आयोजन कर किया जोश का प्रदर्शन

ऊना/सुशील पंडित: सदर विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने युवाओं की भव्य रैली का आयोजन कर जोश का प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने सदर विधानसभा क्षेत्र से भाग लिया। सतपाल सत्ती इस रैली में खुद मौजूद रहे और नेतृत्व करते हुए उन्होंने युवाओं में जोश भरा इस रैली में युवाओं की संख्या को देखकर सतपाल सत्ती भी उत्साहित नजर आए। वहीं महिलाएं व युवा देश की आजादी के पर्व पर नाचते गाते और जोरदार नारेबाजी करते हुए इंदिरा ग्राउंड से एमसी पार्क तक पहुंचे ।जहां सतपाल सत्ती ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव जिस जोश उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मनाया गया है यह अपने आप में देश की पहचान है, तिरंगे की शान है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा सदैव ऊंचा रहे इसका सम्मान रहे इसके लिए हमें काम करना है ।उन्होंने कहा कि आज तिरंगे के सम्मान पर कांग्रेस जिस प्रकार से विलाप कर रही है यह उसकी घटिया राजनीति है ।उन्होंने कहा है कि तिरंगा सब का है, यह देश का कार्यक्रम है इसलिए सबको तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। सत्ती ने कहा कि युवा शक्ति ने जिस प्रकार से इस रैली में जोश दिखाया है ,यह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशे व सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर राष्ट्रवाद से जुड़कर समाज में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें ।

फिर सत्ता में आएगी भाजपा

सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और लगातार हर वर्ग को राहत देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब अब सरकार की नीतियों को लेकर के जनता के बीच रहे और आने वाला समय फिर से भाजपा का है रिवाज बदलकर इस बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी।

वीरेन्द्र व सत्ती ने भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा

भारतीय जनता पार्टी सदर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कँवर व वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया ।इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के उद्घोष लगाए। वीरेंद्र कँवर व सतपाल सत्ती ने कार्यकर्ताओं को अमृत महोत्सव की बधाई दी।