विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

विदेश में पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त

कपूरथला :  सबडिवीज़न सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के ज्वाला सिंह नगर निवासी युवक की इटली के ब्रेशिया इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक 15 साल पहले रोजी रोटी कमाने के लिए इटली गया था। जिसकी मौत की सूचना आने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी देते हुए मृतक नरिंदर सिंह के पिता हरजीत सिंह वासी ज्वाला सिंह नगर सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि उनका बेटा 2009 में रोजी रोटी कमाने के लिए इटली गया था। 19 जनवरी की रात को वह सैर के लिए निकला था। इसके बाद जब हमने उससे संपर्क करना चाहा तो उस के साथ हमारा संपर्क नहीं हुआ।उसके बाद हमने अपने दूसरे लड़के को इस बारे में बताया। जो इटली में रहता है। जो इटली के थाने में नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने गया था। जहां उन्हें पता चला कि उनके बेटे नरेंद्र सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।

उन्होंने भारतीय दूतावास राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल और भारत सरकार से अनुरोध किया कि वे नरेंद्र सिंह के शव को भारत वापस लाने में हमारी मदद करें। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जगपाल सिंह चीमा और पूर्व पार्षद प्रतिपाल सिंह चीमा ने कहा कि नरिंदर सिंह हमारा भतीजा है। जो अपने उज्जवल भविष्य के लिए 2009 में इटली गए थे। जहां 25 जनवरी को उनकी मौत की खबर सामने आई है और मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। वहीं उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को मदद करने की भी मांग की और नरिंदर सिंह के शव को भारत वापस लाया जाए।