कपूरथलाः संदिग्ध परिस्थितियों में 2 जली गायें बरामद, देखें वीडियो

कपूरथलाः हेरिटेज सिटी कपूरथला में अमृतसर रोड पर दो मरी गायों को जलाने का मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के बाहरी क्षेत्र में एक परिवार दवारा घर में रखी 2 गायों के मरने के उपरांत तेल डाल कर गायों को जलाने के आरोप लगा हैं। गायों को जलाने की घटना के बाद एकजुट हुए हिंदू संगठनों के नेताओं ने आरोपी परिवार के दो लोगो को काबू कर सिटी थाना पुलिस के हवाले भी कर दिया है। बजरंग दल, विहिप नेता नरेश पंडित व भाजपा सीनियर नेता उमेश शारदा ने बताया कि उक्त परिवार की लापरवाही के चलते उक्त गायों की मौत हुई। और उसको खुर्दबुर्द करने के मंतव्य हेतु गायों के शव को तेल डाल जलाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने लिखित शिकायत देकर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। 

हिंदू नेताओ से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय कुष्ठ आश्रम रोड पर एक पैलेस के नजदीक एक परिवार ने 2 गायों को पाला हुआ था। जबकि पिछले महीने वह अपने किसी परिचित के विवाह समागम के चलते एक माह के लिए गए हुए थे। उनके जाने के उपरांत घर में गायों की देखभाल व खानेपीने की व्यवस्था न होने के चलते भूख से दोनों गाये मर गई। आस-पड़ोस के लोगों ने बदबू आने पर उन्हें सूचित किया तो कल रात उक्त परिवार ने वापिस  आकर अपनी लापरवाही को छुपाने हेतु पराली और तेल डालकर गायों के शव को जलाने का प्रयास किया।  

घटना की सूचना मिलने के उपरांत कपूरथला शहर के भाजपा व अन्य धार्मिक संगठनों के नेता एकत्र हो गए और उसका विरोध करते हुए आरोपी परिवार के दो लोगों को काबू कर सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। और लिखित शिकायत देकर उक्त आरोपियों पर पूजनीय गौ माता की हत्या के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है। इस मोके पर उनके साथ भाजपा जिला प्रधान रणजीत खोजेवाल, पियूष मनचंदा सहित विहिप और बजरंग दल के कई नेता भी मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ सिटी एसएचओ कृपाल सिंह ने कहा कि उक्त मामले में 2 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।