कपूरथला: सुल्तानपुर लोधी के कुछ दूर ताशपुर गांव के समीप डडविंडी-ताशपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जोगा सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी पट्टी शाला नगर मलसियां (जालंधर), रघबीर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी पट्टी अकालपुर मलसियां (जालंधर) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क का मोड़ मुड़ने के दौरान कार वहीं एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में चालक की उम्र करीब 60 वर्ष और बगल में बैठे रघबीर सिंह की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दोनों के शव को कटर की मदद से कार से निकालना पड़ा। सूचना मिलते ही डल्ला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।