पंजाबः SBI BANK में हुई वारदात को लेकर लूटरों की वीडियो आई सामने, देखें CCTV

पंजाबः SBI BANK में हुई वारदात को लेकर लूटरों की वीडियो आई सामने, देखें CCTV

तरनतारन: पंजाब में लूटपाट की वारदाते लगातार बढ़ रही है। वहीं जिले के अंतर्गत आते गांव ढोटियां से बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने पहुंचे 4 नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने वारदात में नाकाम होने के बाद गोलियां चला दी। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें लुटेरे हाथों में पिस्तौल लेकर बैंक में घुसते है। इस दौरान बैंक के स्टाफ कर्मियों में हड़कंप मच जाता है। वहीं इस घटना के दौरान जब पंजाब पुलिस के 2 एएसआई द्वारा आरोपियों को काबू करने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने गोलियां चलाते हुए उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं घटना के बाद पुलिसने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव ढोटियां में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को 2 मोटरसाइकिलों सवार हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों द्वारा आज करीब 12:30 बजे लूटने के लिए निशाना बनाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार 3 लुटेरे बैंक के अंदर दाखिल हो गए जबकि एक बाहर इंतजार कर रहा था जिनके पास पिस्तौल थी। इस दौरान अपनी ड्यूटी के लिए रोज की तरह बैंक पहुंचे पीसीआर मोटरसाइकिल कर्मचारी बलविंदर सिंह और उनके साथी कर्मचारी द्वारा शक के आधार पर आरोपियों की पूछताछ शुरु की गई।

इसके बाद आरोपियों ने पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए उन्होंने गोली चला दी। इस दौरान बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मचारी की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इस घटना के बाद एसपी स्थानीय मनविंदर सिंह सहित  पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे लेते हुए आरोपियों की तलाश में हाई अलर्ट कर दिया गया है।