पंजाबः Singer Singga की बढ़ी मुश्किलें, अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला

पंजाबः Singer Singga की बढ़ी मुश्किलें, अब इस थाने में दर्ज हुआ मामला

अमृतसर: प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। अमृतसर के अजानाला थाने में यह केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मसीह भाईचारे की शिकायत पर सिंगा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मसीह भाईचारे ने गीत 'स्टिल अलाइव' को लेकर एतराज जताया है। 

प्रधान अविनाश की शिकायत पर थाना अजनाला की पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ IPC-295 (किसी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिक्रयोग्य है कि पंजाबी गायक सिंगा पर पहले भी पंजाब के कपूरथला में एक एफआईआर दर्ज हुई है। सिंगा पर अश्लीलता फैलाने व गन कल्चर ग्लोरीफाई करने का केस दर्ज किया गया है।

थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने भीमराव युवा फोर्स के अध्यक्ष की शिकायत पर गायक सहित 5 लोगों को नामजद किया है। भीम राव युवा फोर्स के अध्यक्ष अमनदीप सहोता निवासी मोहल्ला शहरियां ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया था कि पंजाबी गायक मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगा निवासी गांव जागनीवाल, जिला होशियारपुर अपने गानों में हथियारों को प्रोमोट कर पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए उकसा रहा है।