पंजाबः दो ट्रक में हुई टक्कर, एक गाड़ी का फटा टायर 

पंजाबः दो ट्रक में हुई टक्कर, एक गाड़ी का फटा टायर 

अबोहरः अबोहर-फाजिल्का रोड़ पर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां गांव डंगरखेड़ा के निकट आज सुबह दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ड्राइवर की झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं, दूसरे ड्राइवर का कहना है कि उसके ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते ट्रक नियंत्रित होकर सड़क हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक राजस्थान के जोधपुर निवासी शंभु ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे जालंधर से आलू लेकर आ रहा था। आज सुबह करीब 5 बजे अबोहर-फाजिल्का रोड़ पर गांव डंगरखेड़ा के निकट पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक में टकरा गया। हादसे में वह तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। उधर, दूसरे ट्रक चालक रविंदर पाल ने बताया कि वह अबोहर से रद्दी लादर ले जा रहा था कि फाजिल्का की ओर से आ रहे ट्रक चालक की झपकी लग गई और वह सामने से उसकी ओर ट्रक लेकर आने लगा। जिसे देखकर उसने डिप्पर भी दिए। लेकिन उसे कुछ पता नहीं चला और उसने सीधा उसके ट्रक में टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।