पंजाबः सिविल अस्पताल में दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, भारी हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः सिविल अस्पताल में दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, भारी हंगामा, देखें वीडियो

जलालाबादः सिविल अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब पार्किंग में दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों द्वारा सिविल अस्पताल में भारी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। जानकारी के अनुसार जलालाबाद के सिविल अस्पताल में बने ओट सेंटर में नशा छोड़ने की दवा लेने आए युवकों ने हंगामा कर दिया। इस मौके पर युवाओं ने बड़ों का लिहाज तक नहीं किया। दोनों पक्षों के आपस में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी देते हुए दवा लेने आए नशा छोड़ने की कोशिश कर रहे इन युवाओं ने बताया कि बीते दिन दवा ना मिलने के कारण आज करीब 1200 युवा यहां दवा लेने आए थे और कुछ लोगों ने लाइन तोड़कर गलत तरीके से दवा लेने की कोशिश की। जिसको लेकर हंगामा शुरु हो गया है। बता दें कि जब हंगामा हो रहा था तो अस्पताल के एसएमओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अमीर खास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित में किया।

जानकारी के मुताबिक जलालाबाद के सिविल अस्पताल में करीब 3000 लोग नशे से छुटकारा पाने के लिए गोलियों का इस्तेमाल करते हैं और करीब 500 युवा रोजाना अस्पताल के ओट सेंटर में इन गोलियों को लेने के लिए तब आते हैं जब छुट्टी होती है या डॉक्टर की छुट्टी होती है या डॉक्टर वहां पर नहीं बैठे होते। जिसके बाद स्थिति ऐसी ही हो जाती है। उधर, जलालाबाद के एसएमओ का कहना है कि आज इन मरीजों द्वारा अस्पताल स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की गई। जिसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिस बुलानी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने माननीय डीसी को लिखा है कि यहां एक स्थायी पुलिस चौंकी बनाई जाए। इस दौरान एसएमओ ने आश्वासन दिया कि ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होगी।