पंजाबः चाईना डोर की चपेट में आने से युवक की कटी गर्दन, देखें वीडियो

पंजाबः चाईना डोर की चपेट में आने से युवक की कटी गर्दन, देखें वीडियो

अबोहरः पंजाब में चाईना डोर का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन जालंधर के आदमपुर में 12 वर्षीय बच्चे की चाईना डोर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं अब ताजा मामला फिरोजपुर के धर्म नगरी से सामने आया है। जहां फोटो स्टेट करवाने गया युवक की चाईना डोर की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की गर्दन कट गई।

मामले की जानकारी देते हुए पक्का सीडफॉर्म निवासी करण दीप सिंह ने बताया कि वह धर्म नगरी में फोटो स्टेट करवाने के लिए गया था। जहां पर चाइना डोर में फंसने के कारण उसकी गर्दन बुरी तरह से कट गई। आसपास के लोगों ने उसे नागपाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां पीड़ित का करीब 1 घंटे तक ऑपरेशन चला। ग़नीमत रही कि बाइक की रफ्तार धीमी होने से युवक के गले में कम चोट कम आई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

इस घटना को लेकर परिजनों ने प्रशासन से चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि प्रशासन हर बार चाइनीज़ डोर पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करता था व इसको लेकर बड़े बड़े दावे में किए जाते है लेकिन इसके बावजूद शहर में चोरी-छिपे चाइनीज डोर बेची जाती है। शहर के लोगों व परिजनों ने नगर निगम अधिकारियों व प्रशासन से चाइनीज़ डोर बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।