पंजाब : स्कूली बसों के हो रहे हादसों को देखते हुए RTO विभाग हुआ सख्त, देखें वीडियो

पंजाब : स्कूली बसों के हो रहे हादसों को देखते हुए RTO विभाग हुआ सख्त, देखें वीडियो

मोगा : बीते दिनों हरियाणा में हुई स्कूल बस हादसा में कुछ बच्चों की मौत होने ओर कुछ बच्चों के घायल हो जाने के बाद अब पंजाब सरकार भी इस हादसे को देखते हुए पंजाब में सख्ती कर रही है। ताकि पंजाब में भी कोई ऐसी घटना न हो। इन सबको देखते हुए अब जिला मोगा के आरटीओ विभाग ने भी सभी स्कूल को एक पत्र जारी किया है। जिसमे सभी हिदायते दी गई है और उनकी पालना तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए है।

वही मोगा जिला के आरटीओ सारंग प्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी ओर से सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए है कि कोई भी स्कूली बस भले वो स्कूल की है या किसी प्राइवेट पार्टी ने चलाई हुई। सभी बसे जो बच्चों को स्कूल छोड़ने का करते है, वे बसों का रंग पीला करवाए स्कूल का नाम ओर फोन नंबर लिखे और ड्राइवर और उसके साथ सहयोगी की यूनिफॉर्म सही हो।

बच्चे को बस में बैठते और उतारते समय पार्किंग करते समय जगह का ध्यान रखे। वही उन्होंने बच्चों के माता-पिता से भी अपील की कि वह भी बच्चों को ले जा रही बस के ड्राइवर के साथ एक दो मिनट बात जरूर करे और उसका व्यवहार जरूर देखें की उसकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा की हमारी ओर से सख्ती से चेकिंग की जा रही है और हिदायतों की पालना न करने वालों के चलान भी काटे जा रहे है।