पंजाबः अमृतपाल सिंह के चाचा को पुलिस ने इस राज्य की जेल में भेजा 

पंजाबः अमृतपाल सिंह के चाचा को पुलिस ने इस राज्य की जेल में भेजा 

चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उसका अमृतपाल की मर्सिडीज में सरेंडर करने आया था, जो ड्रग तस्कर से खरीदी गई थी। उसके चाचा को भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है।

दरअसल, देर रात हरजीत सिंह के सरेंडर करने के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें यानि (हरजीत सिंह) को श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी फोर्स तैनात है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

वहीं अमृतपाल का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक सामने आया है। अमृतपाल के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के हैंडलर होने का भी इनपुट है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था। वह आतंकियों को तैयार कर रहा था। सब कुछ ISI के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार कर रहा था। सब कुछ अमृत संचार के नाम पर किया जा रहा था।