पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने का मामला, पुलिस ने रखा इतने लाख का ईनाम

पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने का मामला, पुलिस ने रखा इतने लाख का ईनाम
पंजाबः चर्च में मूर्ति तोड़ने का मामला

चंडीगढ़ः तरनतारन ठाकरपुरा गांव में चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा चर्च में मूर्तियों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच बेअदबी की इस घटना को देखते हुए तरनतारन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

बदमाशों ने बीते मंगलवार की रात चर्च के सामने मूर्तियों को तोड़ दिया था और परिसर में खड़ी एक कार में आग लगा दी, जिसके बाद जिले के पट्टी इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। थॉमस पुचलिल ने कहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर सुरक्षा गार्डों को पकड़ रखा था और ईसा मसीह और मदर मैरी की प्रतिमा को तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि चर्च के प्रशासक की एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया था। थॉमस पूचलिल ने दावा किया कि आरोपी गुमराह करने के लिए चिल्ला रहे थे कि ‘हम खालिस्तानी हैं’।

वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ईसाई समुदाय के सदस्यों ने खेमकरण रोड पर धरना दिया है। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए समुदाय के नेताओं से मुलाकात की है। आईजी पीके यादव, उपायुक्त मनीष कुमार और एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने थॉमस पूचलिल, पैरिश पुजारी, इन्फेंट जीसस कैथोलिक चर्च, ठाकरपुरा के साथ बैठक भी की है। अधिकारियों ने समुदाय को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि आईपीसी की धारा 295ए, 427, 452 और 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चर्च, गांव में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल भी चला रहा है। कहा जा रहा है कि घटना के पीछे कुछ छात्रों के माता-पिता हो सकते हैं। इस बीच, शिअद (अमृतसर) के राष्ट्रीय महासचिव हरपाल सिंह बालेर ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के सदस्यों का सिख परिवारों के धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से आना भी आपत्तिजनक है।