पंजाबः युवा अकाली दल इस दिन निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, जाने मामला

सुखबीर सिंह बादल ने SYL और बंदी सिखों के रिहाई जैसे गानों पर पाबंदी लगाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की

पंजाबः युवा अकाली दल इस दिन निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, जाने मामला
पंजाबः युवा अकाली दल इस दिन निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

अमृतसर : पंजाब की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस बार सिद्धू मूसेवाला और कंवर ग्रेवाल के गानों पर लगे प्रतिबंध के बाद पंजाब की राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। सिद्धू मूसेवाला और कंवर ग्रेवाल के गानों पर यूट्यूब की तरफ से लगाए प्रतिबंध के खिलाफ शिराेमणि अकाली दल की युवा ईकाई युवा अकाली दल मुखर होती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में युवा अकाली दल ने दोनों के गानों पर लगे प्रतिबंध के निकाला ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। ट्रैक्टर मार्च के लिए युवा अकाली दल ने 15 जुलाई का दिन तय किया है। घोषणा के मुताबिक 15 जुलाई को पंजाब के सभी जिलों में युवा अकाली दल ट्रैक्टर मार्च निकालेगी, इस दौरान प्रतिबंंधत गानों को बजाया जाएगा। 

सुखबीर बादल ने की लोगों से अपील

वहीं इस मामले को लेकर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने SYL और बंदी सिखों के रिहाई जैसे गानों पर पाबंदी लगाने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, पंजाब के लोगों के मुद्दों का प्रतिनिधित्व करते एसवाईएल और रिहाई जैसे गानों पर प्रतिबंध लगाना हमारे विचार व्यक्त करने के लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है। आओ हम इस अन्याय के खिलाफ 15 जुलाई को पंजाब के जिला मुख्यालय पर यूथ अकाली दल द्वारा निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से अपनी आवाज उठाएं।

SYL और RIHAI गाने पर लगा प्रतिबंध

केंद्र सरकार की शिकायत के बाद बीते दिनों YouTube ने सिद्धू मूसेवाला और कंवर ग्रेवाल के गानों को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। असल में 8 जुलाई को YouTube ने ग्रेवाल के गाने रिहाई को हटा दिया था। इस गाने में ग्रेवाल ने सिख कैदियों की रिहाई का आह्वान किया था। इस वीडियो को 2 जुलाई को अपलोड किया गया था, जिसे 8 जुलाई तक लगभग सात लाख बार देखा गया था. वहीं YouTube ने मूसेवाला के SYL को भी अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। SYL गाना पंजाब में कई विवादास्पद मुद्दों पर आधारित है, जिसमें सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दा और 1984 के सिख विरोधी दंगा शामिल थे। इस गाने को पिछले महीने 27 मिलियन व्यूज मिलने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था।

आवाज दबाने की कोशिश की जा रहीः परमबंस सिंह रोमाना

युवा अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाना ने ट्विटर पर कहा कि अकाली दल दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘SYL’ और कंवर ग्रेवाल के ‘रिहाई’ पर प्रतिबंध को केंद्र की आवाज और पंजाबियों की भावना को दबाने के प्रयास के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की युवा शाखा युवा अकाली दल वीरवार को इसके खिलाफ एक ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। जिसमें इन दोनों पंजाबी गीतों पर लगाए गए केंद्र के प्रतिबंध का विरोध किया जाएगा। रोमाना ने कहा कि इस प्रतिबंध के विरोध में और इसकी अवहेलना करते हुए युवा अकाद दल 15 तारीख को सभी जिलों में इन गीतों को बजाते हुए एक ट्रैक्टर मार्च निकालेगा।