पंजाबः मजीठिया ने MMS को लेकर आप मंत्री पर लगाए गंभीर, किया खुलासा, देखें वीडियो 

पंजाबः मजीठिया ने MMS को लेकर आप मंत्री पर लगाए गंभीर, किया खुलासा, देखें वीडियो 

अमृतसरः अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने दिवाली के त्यौहार पर एक गिफ्ट देने की सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इस वायरल पोस्ट के बाद आज मजीठिया ने प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने आप के मंत्री के MMS को लेकर खुलासा किया है। इस दौरान मजीठिया ने आरोप लगाए है कि उसे किसी व्यक्ति ने पब्लिक पार्टी के दौरान दी थी और उसने मीडिया के समक्ष लाने की बात कही थी। इस दौरान मजीठिया ने कहाकि सीएम भगवंत मान ने पहली पसंद मंत्री कटारूचक्क रहे, जिसे बड़ी सफाई से केस से बाहर निकाला गया। वहीं अब यह दूसरा मंत्री उनकी पसंद है, जिसका वीडियो और ऑडियो सामने आया है।

इस दौरान वह एक गिफ्ट की तरह बंद बक्से में उक्त क्लिप लेकर आए है। जिसके बाद उन्होंने आप सरकार पर जमकर निशाने साधे। मजीठिया ने कहा कि आप सरकार द्वारा जब किसी विपक्ष के नेता पर कार्रवाई की जाती है तो उसे पानी तक नहीं पीने दिया जाता। इस दौरान मजीठिया ने एक फोटो मीडिया के सामने पेश की, जिसमें उन्होंने बिना मंत्री का नाम लिए कहा कि उक्त फोटो में वह मंत्री खड़ा है। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन से यह देख रहे थे कि क्या उक्त मंत्री पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन जब उक्त मंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो मजीठिया ने प्रेस वार्ता की।

इस दौरान मजीठिया ने कहा कि वह उक्त क्लीप को वह सीएम मान को सौंपेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त मंत्री द्वारा पॉवर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दौरान मजीठिया ने कहा कि वह सीएम मान को पेनड्राइव सौंपने के बाद अगर वह कार्रवाई नहीं करते तो वह उसके बाद इस मामले को जनतक करेंगे। इस दौरान बातों की बातों में मजीठिया ने कहा कि आप सरकार को एक से दो दिन का समय देंगे, उसके बाद वह इसको जनतक करने का फैसला करेंगे। इस दौरान मजीठिया ने कहा कि अगर आप सरकार ने मंत्री पर एक्शन ना लिया तो वह इस मामले को लेकर सेंसर बोर्ड के पास शिकायत लेकर जाएगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।