अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां राजस्थान के बीकानेर से आई 800 किलो नकली खोए की खेप को बरामद किया गया है। फूड सेफ्टी विभाग ने अमृतसर में 16 बोरे मावा के बरामद किए है। विभाग ने जांच के लिए सैंपल भेज दिए है।
बताया जा रहा है कि उक्त खोया बस आरजे 07 bb14 49 के जरिए अमृतसर पहुंचाया जा रहा था। जिले के सहायक फूड कमिश्नर राजेंद्र पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ बस का पीछा करके बस को कब्जे में लिया। तालाशी दौरान 800 किलो खोए की खेप को बरामद की गई।