बड़ी ख़बरः छावनी में तबदील हुआ पंजाब का यह जिला, देखें वीडियो

बड़ी ख़बरः छावनी में तबदील हुआ पंजाब का यह जिला, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब में अचानक अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह आज आत्मसमर्पण कर सकता है। वहीं दूसरी ओर सूचना मिली है कि अमृतपाल सिंह ने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं। पहली शर्त यह कि गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। दूसरी शर्त पंजाब की जेल में रखा जाए, जबकि तीसरी शर्त बुरा व्यवहार ना किया जाए। 

वहीं दरबार साहिब और इसके बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से गश्त की जा रही हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। डीएसपी राजेश कक्कड़ ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने हमें दरबार साहिब से सुल्तानविंड तक के इलाके में कार्रवाई की जा रही है। लेकिन वहां देखने में आया है कि दरबार साहिब के आसपास के होटलों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। दरबार साहिब और अकाल तख्त साहिब के आसपास ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मोटरसाइकिल और सिविल यूनिफॉर्म में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि अमृतपाल सिंह अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार के जरिए सरेंडर कर सकते हैं। बता दें कि बीते दिन अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी अमृतपाल सिंह को लेकर बयान दिया था कि अमृतपाल सिंह को भागना नहीं चाहिए था। इससे आशंका है कि अमृतपाल अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के नेतृत्व में खुद को सरेंडर कर सकता है। जिसके चलते दरबार साहिब और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।