पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 3 की मौ'त

पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, 3 की मौ'त

रोहतकः हरियाणा के रोहतक जिले के गांव कबूलपुर में मंगलवार को कर्ज से तंग पिता ने अपने चार बच्चों को जहरीला पदार्थ दे दिया। गंभीर हालत में उनको पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कबूलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार कारपेंटर का काम करता है। पत्नी सुमन और चार बच्चों निशिका (10), हिना (साढ़े आठ वर्ष) , दीक्षा (07) और देव (01) के साथ और पत्नी सुमन के साथ हंसी-खुशी गुजारा चल रहा था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मंगलवार सुबह सुनील और उसकी पत्नी सुमन धान झाड़ने (निकालने की प्रक्रिया) के लिए खेत में गए थे।

दोपहर को सुनील घर आ गया। आरोप है कि उसने चारों बच्चों को जहरीला पदार्थ दे दिया और मौके से फरार हो गया। जैसे ही परिवार के दूसरे लोगों को पता लगा, वह बच्चों को लेकर पीजीआई पहुंचे। उपचार के दौरान निशिका और दीक्षा और देव ने दम तोड़ दिया। जबकि हिना उपचाराधीन है। दो बच्चों की मौत की सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची, जहां जज के सामने आठ साल की बेटी हिना, उसकी मां सुमन व चाचा सुरेंद्र के बयान दर्ज करवाए गए। साथ ही देर रात सुमन के बयान पर आरोपी पति सुनील के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पत्नी ने बताया कि आरोपी ने कॉल करके कहा था कि उसने बच्चों को जहर दे दिया है।

अब खुद मरने जा रहा है। उसका पति कर्ज के चलते परेशान रहता था। बयानों में आठ साल की बेटी ने बताया कि उसके पिता ने दांत साफ करने का पाउडर कहकर जहरीला पदार्थ दिया। थाना शिवाजी कॉलोन के प्रभारी प्रदीप दहिया ने बताया कि कबूलपुर निवासी सुमन ने बयान दिया है कि उसके पति सुनील ने तीन बेटियों व एक साल के बेटे को जहर दे दिया। इसमें दो बेटियों की मौत हो गई। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे तलाश कर रहे हैं। आरोपी कारपेंटर का काम करता है, उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।