पंजाबः जेल से चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5 किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

पंजाबः जेल से चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5 किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार
पंजाबः जेल से चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

अमृतसर : पंजाब की स्पेशल टास्क फोर्स ने जेल के अंदर चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी मिंटू सहोता और मिंटू को काबू किया है। इनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है। एसटीएफ के एआईजी रशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि i20 कार PB 46M 6100 में हेरोइन की खेप लेकर यह युवक तरनतारन से वापस लेकर जा रहे थे जब पुलिस ने स्पेशल नाकाबंदी के दौरान इनकी तलाशी ली और हेरोइन की बरामदगी के बाद इन्हें गिरफ्तार उक्त मुलाजिमों की पहचान मिंटू सहोता निवासी महू और मिंटू वासी धर्मपुरा जिला फिरोजपुर की हुई है जिनकी तरफ से 5 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई।

इनके तार फिरोजपुर जेल में बंद सुखजिंदर सिंह के साथ जुड़े हुए हैं जिसकी शाह पर और निर्देशों पर यह नशे की तस्करी का व्यापार करते थे वही सुखजिंदर सिंह की जानकारी देते हुए एआईजी रशपाल सिंह ने बताया कि सुखजिंदर सिंह के पाकिस्तान के साथ भी तार जुड़े हुए हैं और इनके साथ भी फोन पर ही वह राबता काम करता था वहीं उन्होंने बताया कि सुखजिंदर सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी इस मामले में थाना एसटीएफ एसएस नगर ( मोहाली ) में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।