पंजाबः SGPC सेवादारों ने प्रवासी को किया काबू, तलाशी दौरान निकला ये सामान, देखें वीडियो

पंजाबः SGPC सेवादारों ने प्रवासी को किया काबू, तलाशी दौरान निकला ये सामान, देखें वीडियो

अमृतसरः गोल्डन टेंपल में प्रवासी से तंबाकू निकलने पर थप्पड़ मारने की घटना के बाद एक अन्य से बीड़ी निकलने की घटना सामने आई है। वहीं आज दोपहर घंटाघर दरवाजे के पास शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सेवादारों ने प्रवासी को समझाकर अंदर भेजा, वहीं लोगों ने उसे आगे से ऐसा न करने की वॉर्निंग दी। एसजीपीसी के सेवादार दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को अपने साथ तंबाकू युक्त सामान व बीड़ी साथ न ले जाने की बात कर रहे थे। तभी एक प्रवासी श्रद्धालु भी गोल्डन टेंपल के अंदर दाखिल हो गया, लेकिन सेवादार को उस पर शक हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से बीड़ी का एक बंडल बरामद हुआ। जिसके बाद सेवादार ने उसे डांटा। प्रवासी ने उससे माफी मांगी।

इस दौरान कुछ सिख श्रद्धालुओं ने उसे घेर लिया। लोगों ने उससे पूछा कि जब सेवादार ने पूछा था तो उसने बीड़ी को क्यों बाहर नहीं फेंका, लेकिन प्रवासी ने खुद को घिरता देख माफी मांगी और आगे से इस बात का ख्याल रखने की बात कही। वहीं, सेवादार ने भी प्रवासी को बिना कुछ कहे, समझाकर वहां से भेज दिया। वहीं, सेवादार ने भी माफी मांगे जाने के बाद पूरी तलाशी लेकर उसे अंदर जाने दिया। वहीं, दो दिन पहले एक प्रवासी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। गोल्डन टेंपल प्लाजा पर बने जोड़ा घर के बाहर एक अकाली नेता ने प्रवासी को पकड़ लिया। जब उसकी जेब से तंबाकू निकला तो उसे पीटना शुरू कर दिया। सरेआम थप्पड़ मारने व वीडियो बनाने के बाद प्रवासी को वहां से भगा दिया। वीडियो वायरल हुई तो अकाली नेता की तरफ से उठाए गए कदम की निंदा भी की गई।