पंजाबः दोगुने गहने करने का झांसा देकर महिला से सोने की चूड़ियां लेकर फरार बाबा

बाबा ने इस माह में दूसरी बार दिया घटना को अंजाम

पंजाबः दोगुने गहने करने का झांसा देकर महिला से सोने की चूड़ियां लेकर फरार बाबा
पंजाबः दोगुने गहने करने का झांसा देकर महिला से सोने की चूड़ियां लेकर फरार बाबा

अमृतसरः राज्य में एक बार फिर से दोगुने सोने के गहने करने का झांसा देने वाला फ्रॉड बाबा गिरोह सक्रिय हो गया है। वहीं जिलें में थाना बी-डिवीजन के अंतर्गत आते एरिया से ताजा मामला सामने आया है। जहां फ्रॉड बाबा गिरोह ने महिला को अपना शिकार बनाया और उनकी सोने की चूड़ियां लेकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऐसे फंसाया पीड़ित दलजीत कौर अपने जाल में

पीड़िता दलजीत कौर ने बताया कि वह किसी काम से जा रही थी। इस दौरान सफेद कपड़े पहने हुए एक बाबा उसके पास से गुजरा। चंद सेकेंड के बाद एक महिला और पुरुष भी वहां आ गए। महिला व पुरुष ने बाबा के जाने का रास्ता पूछा और कहा कि वे बड़े सिद्ध बाबा है। हर समस्या का समाधान कर देते हैं। इतनी ही देर में बाबा दोबारा वहां आ गया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता दलजीत कौर को ठगने के लिए बातों का जाल बुनना शुरू कर दिया।

पीड़ित दलजीत को बातों में फंसा बाबा ने उतरवाई चूड़ियां

दलजीत कौर ने कहा कि महिला व पुरुष ने उसे गहने दोगुने करने की बाबा की शक्ति के बारे में बताया। वह दोनों की बातों में आ गई। उसने अपनी पहनी हुई सोने की चूडियां बाबा के रुमाल में डाल दीं। बाबा ने साफ कहा कि यह तभी खोले, जब वह वहां से चले जाएं। यह कहकर ढोंगी बाबा और आरोपी वहां से फरार हो गए।

कुछ दिन पहले बाबा ने एक महिला को बनाया था शिकार 

यह गैंग 9 महीनों बाद फिर से एक्टिव हुआ है। 9 महीने पहले कचहरी चौक पर एक महिला को ठगा था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और गैंग के दो सदस्यों के चेहरे सामने आए थे, लेकिन उसके बाद पूरा गैंग अमृतसर से गायब हो गया था। अब 9 महीने बाद यह गैंग फिर से एक्टिव हुआ है।