पंजाबः कांग्रेस 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर सकती है जारी

पंजाबः कांग्रेस 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर सकती है जारी

मोहालीः लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है, पार्टियों के उम्मीदवारों का ऐलान करने की धड़कने भी नेताओं की बढ़ती जा रही है। वहीं कांग्रेस अपनी अगली सूची में पंजाब के 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के लिए तैयार है। बीती शाम दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तीन सिटिंग सांसदों की टिकट रिपीट करने पर फैसला लिया गया है। जबकि एक सांसद की सीट को बदलने के लिए हाईकमान से हां का इंतजार है। वहीं पटियाला, संगरूर और जालंधर की सीटों पर सहमति बन गई है। इस कमेटी में सीनियर लीडर भक्त चरण दास, पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ PPCC प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और CLP लीडर प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहे।

\पटियाला से डॉ. धर्मवीर गांधी के नाम पर पूरी तरह से सहमति बन चुकी है। लेकिन पूर्व PPCC प्रधान लाल सिंह और पूर्व विधायक हरदयाल कंबोज इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के एक अनुमान के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के पिता भी पटियाला से आजाद उम्मीदवार हो सकते हैं। इसी तरह लुधियाना सीट पर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू के भाजपा में जाने के बाद सांसद भरत भूषण आशू पर दांव खेलने की तैयारी में है। लेकिन कांग्रेस यहां से पहले आप के उम्मीदवार का नाम घोषित होने का इंतजार करना चाहती है। वहीं, गुरदासपुर में भी कांग्रेस का पेच फंसा हुआ है। जिसमें एक तरफ विधायक बरमिंदरमीत सिंह पाहड़ा और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा में पेच फंस गया है। पटियाला व लुधियाना के सांसदों के पार्टी छोड़ने के बाद पंजाब में अभी कांग्रेस के पास 5 विधायक हैं।

जिनमें एक अमृतसर से गुरजीत औजला, खडूर साहिब से जसबीर डिंपा, फरीदकोट से मुहम्मद सादिक, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह और आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 3 की टिकट पर सहमति बनी है। जबकि एक की टिकट कटना तय है। वहीं, एक अन्य की सीट को शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव हाईकमान के पास पहुंच चुका है। वहां से हां होने के बाद ही सीट घोषित की जाएगी। जालंधर की सीट पर कुछ समय से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एक्टिव हैं। वे लगातार वहां धार्मिक कार्यक्रमों में भी पहुंच रहे हैं और संस्थाओं से बातचीत भी कर रहे हैं। जिससे पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी का परिवार नाराज चल रहा है। इस विवाद के बीच भी कांग्रेस ने इस सीट पर निर्णय ले लिया है। अनुमान है कि अगली कांग्रेस की लिस्ट में यहां से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा।