पंजाबः सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान सीएम मान ने कहाकि उनके पास एक चिट्ठी आई है। जिसे पढ़कर मन बहुत उदास हुआ है। सीएम मान ने कहा कि हर साल 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड होती है। जिसमें हर साल किसी विदेश के मंत्री के चीफ गेस्ट के तौर पर भारत पहुंचते है। सीएम मान ने कहा कि पिछले साल अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा चीफ गेस्ट के तौर पर गणतंत्र दिवस पर भारत आए थे। इस बार फ्रांस के मंत्री गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे है। इसमें हर स्टेट अपनी अपनी झांकी लेकर दिल्ली जाती है।

उन्होंने कहा कि पिछली बार पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं किया गया था। इसका सीएम मान ने विरोध भी किया था। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमें 4 अगस्त 2023 को चिट्ठी के जरिए पूछा गया कि वह पंजाब की झांकी गणतंत्र दिवस पर दिखाना चाहते है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने इस साल ही नहीं बल्कि 2024, 25 और 26 को झांकी दिखाने की इच्छा प्रगट की। सीएम मान ने कहा कि उन्होंने हमसे पूछा कि वह हमे पंजाब से संबंधित झांकी को बता दें। जिसके बाद पंजाब सरकार ने 3 झांकियां की प्रोपजल भी भेजी।

जिसमें नारी शक्ति सहित अन्य झांकियों की प्रोपजल भेजी। उन्होंने कहा कि इस साल भी पंजाब सरकार की झांकी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं किया गया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब के साथ दिल्ली को भी गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं किया गया। सीएम मान ने आरोप लगाए है कि इस बार भी झांकी ना दिखाए जाने के मामले में केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ धक्का किया है। उन्होंने कहा कि जो लिस्ट सामने आई है, उनके 80 प्रतिशत स्टेट में भाजपा का राज है।