पंजाबः कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज 

पंजाबः कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज 

मोहालीः शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री और खडूर साहिब से लोकसभा उम्मीदवार लालजीत सिंह भुल्लर के खिलाफ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। अकाली दल ने आप उम्मीदवार के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि कल आप प्रत्याशी लालजीत सिंह भुल्लर ने माही रिसॉर्ट इलाके में सुनारों और तरखानों के खिलाफ टिप्पणी की थी। आरोप है कि उन्होंने रामगढि़या समुदाय और सुनियारा समुदाय का अपमान किया था।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर पंजाब भर में समुदाय के लोगों में गुस्सा पाया गया है और जगह-जगह प्रदर्शन भी देखने को मिले है। इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता और लीगल सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि शनिवार को शिरोमणि अकाली दल ने आप उम्मीदवार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब और भारतीय चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं उन्होंने लालजीत भुल्लर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग की गई है। अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा, ''मैं आपसे इस घटना पर तत्काल गंभीरता से संज्ञान लेने का अनुरोध करता हूं। इस मामले में उल्लंघना के लिए दोषी मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अर्शदीप सिंह कलेर ने शिकायत में कहा कि मंत्री की यह हरकत आपराधिक और बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इससे आप नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। इससे राज्य की जनता की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है। यह पंजाब की 'आप' सरकार के मंत्रियों के अहंकार की पराकाष्ठा का प्रमाण है।