पंजाबः कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर और कुलदीप धालीवाल ने रिवायती पार्टियों को छोड़कर आए लोगों को किया पार्टी में शामिल, देखें वीडियो

पंजाबः कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर और कुलदीप धालीवाल ने रिवायती पार्टियों को छोड़कर आए लोगों को किया पार्टी में शामिल, देखें वीडियो

कैबिनेट मंत्री ने नवजोत सिद्धू को लेकर कही ये बात

लुधियानाः लोकसभा चुनाव और निगम चुनाव से पहले आप पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। वहीं आज हरदीप सिंह मुंडिया के कार्यक्रम में कैबिनेट लाल जीत सिंह भुल्लर और कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे। जहां उन्होंने रिवायती पार्टियों को छोड़कर आए लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस दौरान लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि रिवायती पार्टियां लोगों की बाजू खींच कर अपनी पार्टियों में शामिल कर रही है, लेकर हमारी पार्टी में लोग खुद शामिल होने के लिए बेताब हैं और आज फिर से वह लोगों को पार्टी में शामिल करने जा रहे है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 25 से 30 हलका साहनेवाल में युवाओं से साथ पार्टी में शामिल होने जा रहे है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम भगवंत मान साहनेवाल हलके को हमेशा प्राथमिक तौर पर तरजीह देते हैं। इसी कारण आज सरपंच सोनी ग्रेवाल गांव हवास, कर्मजीत सिंह ग्रेवाल गांव खासी कलां, जसप्रीत सिंह गांव ढेरी, काला भट्‌टठला बेलजिमयम नेता NRI विंग, पाला भट्‌ठा, खासी खुर्द पूर्व गुरदीप सिंह, पूर्व सरपंच कंडियाणा खुर्द सुखदेव सिंह के साथ करीब 200 लोगों ने आप का दामन थामा है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि गांव के विकास कार्यों के लिए सरकार का खजाना खुला है। लोगों की सरकार लोगों पर ही उनका पैसा लगा रही है। आने वाले दिनों में सरकार कई बड़े ऐलान साहनेवाल हलके के लिए करेगी।

इस दौरान उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के बीते दिन सीएम भगवंत मान के खिलाफ दिए गए बयान पर कहा कि वह पहले अपनी पार्टी के अंदर झांककर देखे, उसके बाद हमारी पार्टी पर सवाल उठाए। इसी के साथ उन्होंने लुधियाना के एक पुलिस वाले की जो वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी पत्नी को पीट रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के बयान पर उन्होंने कहा कि अब उनकी पार्टी बिल्कुल खत्म हो चुकी है और सिर्फ उनके पास बयानों के अलावा कुछ नहीं है।