पंजाबः सीएम मान के हलके में कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल विनर बॉक्सर पर तेजधार हथियारों से हमला

पंजाबः सीएम मान के हलके में कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल विनर बॉक्सर पर तेजधार हथियारों से हमला

संगरूरः मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिला संगरूर में गुंडागर्दी की घटना सामने आई है। यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज अमनदीप सिंह पर एक कार में सवार लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अमनदीप को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अमनदीप सिंह की हालत ठीक है। मिली जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है। वहीं, अमनदीप के बयान पर संगरूर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना सिटी प्रभारी मालविंदर सिंह ने बताया कि हरदितपुरी, गुरदितपुरी, कृष्णपुरी और मणि निवासी ​​हरिपुरा बस्ती संगरूर और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाना सिटी पुलिस के अनुसार मुक्केबाज अमनदीप सिंह निवासी शिवम कॉलोनी संगरूर ने बयान दर्ज कराया है कि वह स्कूटरी से स्टेडियम में अभ्यास करने जा रहा था, तभी वह सीएल टावर के सामने हनी सैलून के पास पहुंचा तो एक कार में सवार मणि, हरदितपुरी गुरदितपुरी और दो अन्य युवकों ने उसे घेरकर उस पर लोहे की रॉड और तेजधार हथियार से हमला कर दिया। लोगों के जमा होने के कारण हमलावर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित खिलाड़ी ने कहा कि उस पर यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग रिंग में प्रैक्टिस करने आने वाले बच्चों को वह फ्री में ट्रेनिंग देते थे और गुरदितपुरी बॉक्सिंग कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा लेकिन बच्चे उनसे सीखना पसंद करते थे, जिसके चलते गुरदत्तपुरी उनसे रंजिश रखने लगे थे।