कठोह और पलाहटा, पंचायत में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत

कठोह और पलाहटा, पंचायत में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत

पंचायत सचिव" सुभाष ठाकुर और जगदेव कुमार कुमार ने किया घर घर जाकर सबको जागरूक.. 

ऊना/ सुशील पंडित: बंगाणा ब्लॉक में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत आज ग्राम पंचायत कठोह और पलाहटा में हुई जिसकी अध्यक्षता पंचायत सचिव सुभाष ठाकुर और जगदेव  कुमार ने की l

उन्होंने ज़िला प्रशासन का धन्यवाद किया की यूवाओं को नशे से बचाने के लिए जो मुहीम नशा मुक्त ऊना अभियान के रुप में चलाई है बो आने वाले पीढ़ी को बचाने के लिए कारगार साबित होने बाली है

जब पूरा प्रशासन हर घर और हर जन तक माननीय ज़िलाधीश महोदय का संदेश पत्र पहुंचाएगा तो जनता को इसका लाभ होने वाला है क्योंकि उसमें बच्चों के बारे में बताया गया की कैसे आज के अभिभावक अपने बच्चों के उपर ध्यान नही दे रहे हैं जिसकी वजह से युवा वर्ग नशे के जाल में फसता जा रहा है

उन्होंने इस अवसर पर कहा की नशे से जो बीमार है उनका इलाज आज तक किसी भी हस्पताल में नही होता था अब जिलाधीश महोदय के प्रयास से हर ब्लॉक में दो हॉस्पिटल में नशे से बीमार मरीजों का ईलाज शुरु होने वाला है किसी को नशे से सबंधित जानकारी चाहिए हो तो बो नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 9418064444 पर कॉल कर सकता है

इस अवसर पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत, स्थानीय पंचायत के प्रधान दीपांकर कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत के कर्मचारी और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल रहे