पंजाबः फिलीपीन बैठे गैंगस्टर जगसीर सिंह के करीबी सहित 3 गिरफ्तार

पंजाबः फिलीपीन बैठे गैंगस्टर जगसीर सिंह के करीबी सहित 3 गिरफ्तार
पंजाबः फिलीपीन बैठे गैंगस्टर जगसीर सिंह के करीबी सहित 3 गिरफ्तार

बरनालाः फिलीपीन में बैठे गैंगस्टर जगसीर सिंह के करीबी सहित 3 युवकों को पुलिस ने पुलिस ने हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टरों को जानकारी देते हैं और फोन करवाकर फिरौती की वारदातों को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बलजिंदर सिंह के फिलीपीन बैठे गैंगस्टर जगसीर सिंह उर्फ ​​ज्ञानी संघेड़ा से करीबी संबंध हैं, जो इन दिनों विदेश में अवैध तरीके से रह रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ ​​किंदा, गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गिल, बलविंदर सिंह उर्फ ​​बिंदर निवासी कोटदुना बरनाला के रूप में हुई है। 

एसएसपी संदीप कुमार ने बताया कि बरनाला पुलिस ने गैंगस्टरों से जुड़े 3 आरोपियों को 315 बोर की देसी पिस्तौल, एक कारतूस और एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर और यह सब सोच-समझकर साजिश रचकर विदेशी नंबरों से लोगों को फोन कर फिरौती की मांग करते हैं और न देने पर जाने से मारने की धमकियां देते हैं। हाल ही में मोबाइल की दुकान चलाने वाले बरनाला के लवली गर्ग  पुत्र प्रेम चंद को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें गैंगस्टर सुखा दुनेके के नाम से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

इसी तरह हरिंदर सिंह से 10 लाख की फिरौती भी मांगी गई। जब बरनाला पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो तीनों आरोपियों के नाम सामने आए। एसएसपी ने कहा कि उनके तार फिलीपीन के गैंगस्टर जगसीर सिंह, जर्मन निवासी हरविंदर सिंह और अमेरिकी में बैठे अजायब सिंह से जुड़े हैं, जो पुलिस हिरासत से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि ये 3 गैंगस्टर भी जल्द ही पकड़े जाएंगे। इसके अलावा गिरफ्तार 3 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।