पंजाबः अब पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला आए विजिलेंस के रडार पर

पंजाबः अब पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला आए विजिलेंस के रडार पर
पंजाबः अब पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला आए विजिलेंस के रडार पर

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत एक बार फिर कांग्रेस को घिर गई है। इसके चलते अब पूर्व मंत्री विजय इंदिरा सिंगला विजिलेंस के रडार पर हैं। पिछली कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी को आवंटित टेंडरों की जांच में विजिलेंस को शामिल किया गया है। इस मामले में ब्यूरो ने पहले ही प्रारंभिक जांच शुरू कर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री विजय इंदिरा सिंगला के 5 करीबी सहयोगियों को 5 सितंबर को तलब किया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद संगरूर के डीएसपी पद के विजिलेंस अधिकारी को जांच सौंपी गई है। दरअसल, ठेकेदारों (जिन्हें टेंडर नहीं मिले) की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के टेंडरों की जांच की जा रही है। व्हाट्सएप पर मिली वायरल हुई शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। आप सरकार 5 करोड़ से अधिक की निविदा फाइलों की पड़ताल कर रही है और इस बात की जांच कर रही है कि सरकार को वित्तीय नुकसान कैसे और किस वजह से हुआ है।