पंजाबः भाजपा बोर्ड पर लगी बेअंत सिंह की फोटो को लेकर वडिंग के बयान का बिट्टू ने किया पलटवार

पंजाबः भाजपा बोर्ड पर लगी बेअंत सिंह की फोटो को लेकर वडिंग के बयान का बिट्टू ने किया पलटवार

लुधियानाः कांग्रेस छोड़कर भाजपा में बिट्टू को लेकर लगातार विपक्ष निशाने साध रहा है। वहीं आज भाजपा के बोर्ड पर रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बेअंत सिंह की तस्वीर लगाने को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में भाजपा द्वारा लगाए गए बोर्ड पर बेअंत सिंह की तस्वीर लगाए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग ने टवीटर पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमें भाजपा के विज्ञापन बोर्ड पर सांसद बिट्टू ने अपने दादा स्व.बेअंत सिंह की तस्वीर लगाने को लेकर वड़िंग ने पोस्ट शेयर कर लिखा-बिट्टू जी आप तो भाजपा के खेमे में खड़े होकर सत्ता की भूख वाली अपना शख्सियत को जग जाहिर कर दिया है।

लेकिन सरदार बेअंत सिंह की उस सफेद पगड़ी को तो बख्श दे। उन्हें बदनाम न करें। वहीं इस मामले को लेकर बिट्टू का बयान सामने आया है। बिट्टू ने कहा कि शहीद पार्टियों से कहीं ऊपर होते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरे दादा जी की सर्वोच्च कुर्बानी को कभी भी मान्यता नहीं दी। बिट्टू ने कहा कि पीसीसी बताए कि 25 सालों में चुनाव या पार्टी के प्रोग्रामों में उनकी कुर्बानी का कभी जिक्र किया? चंडीगढ़ कांग्रेस भवन के सामने से बेअंत सिंह की बुत्त क्यों हटाए गए? वहीं वंडिग ने कहा कि बेअंत सिंह की तस्वीर का वोट लेने के लिए इस्तेमाल करके उनकी शहादत का मजाक बना रहे है। वड़िंग ने लिखा कि बिट्टू अपने अकल को हाथ मारे। वड़िंग के इस टवीट के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार बिट्टू के द्वारा लगाए गए पोस्ट पर कमेंट दे रहे है।