पंजाबः आज से 3 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके

पंजाबः आज से 3 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनावों को लेकर आयोग ने तैयारियां मुक्कमल कर ली है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।  ऐसे में राजस्थान के साथ लगती पंजाब सीमाओं के 3 किलोमीटर के दायरे में आज से 3 दिन के लिए शराब के ठेके बंद रखने के आदेश जारी हुए है। जिसके चलते राजस्थान के साथ लगती  सीमाओं के  3 किलोमीटर के घेरे में आने वाले शराब के ठेके 17 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक बंद रखने का फरमान जारी किया है।

इस आदेश के अनुसार होटल, ढाबो, रेस्तां आदि में अंग्रेजी और देशी शराब बेचने तथा परोसने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। अगर उक्त आदेश का सख्ती से पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच अलग-अलग राज्‍यों में मतदान होना है। 19 अप्रैल को राजस्थान कीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।