पंजाबः PSPCL ने जारी की 600 यूनिट फ्री बिजली की Letter, जानें किन्हें होगा फायदा

पंजाबः PSPCL ने जारी की 600 यूनिट फ्री बिजली की Letter, जानें किन्हें होगा फायदा
पंजाबः PSPCL ने जारी की 600 यूनिट फ्री बिजली की Letter, जानें किन्हें होगा फायदा

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई फ्री बिजली को लेकर शेड्यल सामने आया है। मान सरकार ने राज्य को जारी की फ्री 600 यूनिट देने की थी। इस घोषणा की चिट्ठी बिजली महकमे पीएसपीसीएल ने जारी कर दी है। जारी की गई चिट्ठी के मुताबिक इस स्कीम का लाभ अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ी जाति (बीसी), गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों (बीपीएल) स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को ही मिलेगा। सामान्य वर्ग (जनरल कास्ट) के लोगों को इसका कोई खास लाभ नहीं होगा। सर्दियों में तो फिर भी जीरो बिल का लाभ मिल सकता है लेकिन गर्मी के सीजन में लगभग पूरा ही भुगतान करना पड़ेगा। सामान्य वर्ग के लोग को साथ में मीटर चार्ज, सर्विस चार्ज, मैंटीनेंस चार्जेस इत्यादि लेवीस का भी साथ में ही भुगतान करना पड़ेगा। 

पीएसपीसीएल ने फ्री बिजली का उदाहरण देकर समझाया लाभ

पीएसपीसीएल की चिट्ठी के अनुसार अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, बीपीएल, स्वातंत्रता सेनानी के परिजनों वह भी सिर्फ पोते (Grandson) तक यदि किसी का बिल 300 यूनिट प्रतिमाह के हिसाब से दो महीने में 600 यूनिट से बढ़ जाता है तो उन्हें बिल का भुगतान छह यूनिट काट कर देना होगा। जबकि सामान्य वर्ग को 600 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर पूरा भुगतान करना होगा। चिट्ठी में बाकायदा उदारहण देकर समझाया गया है। 

पीएसपीसीएल ने रखी ये शर्त

पीएसपीसीएल ने मुफ्त बिजली का लाभ लेने वालों अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, बीपीएल, स्वातंत्रता सेनानी के परिजनों (वह भी सिर्फ पोते-Grandson) के लिए एक शर्त भी रखी है। इन सभी उपरोक्त कैटागिरी में आने वाले लोगों स्व-घोषणापत्र बिजली विभाग के दफ्तरों में जमा करवाना होगा। बिजली विभाग ने इसका बाकायदा इसका एक प्रारूप भी साथ में अटैच करके भेजा है। इसे जमा करवाने के बाद ही उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ मिल पाएगा।