माछीवाड़ा तहसील में कानूननगो रिश्वत लेते किया काबू, देखें वीडियो

आरोपी ने रिश्वत के लिए उससे 40 हजार रुपए मांगे थे। हालांकि पीड़ित ने 10 हजार रुपए पहले दे दिए थे

माछीवाड़ा: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत माछीवाड़ा से बड़ी ख़बर सामने आई है। माछीवाड़ा उप-तहसील में तैनात कानूनगो बलजीत सिंह को रिश्वत लेते विधायक जगतार सिंह दयालपुरा  ने काबू किया है।

आरोपी ने 40 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

इस मामले को लेकर पीड़ित मिहारबन निवासी रणमिंदर सिंह ने बताया कि उनकी जमीन गांव उधोवाल में है, जिसके लिए माछीवाड़ा के कानूनगो ने वितरण और हस्तक्षेप वारंट के लिए उनसे 40,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी परंतु यह सौदा 25,000 रुपए में तय हुआ था।

कानूनगो ने उससे पहले 10,000 रुपए की ली थी रिश्वत 

कानूनगो ने उससे पहले 10,000 रुपए की रिश्वत ली थी और आज जब 15,000 रुपए की बकाया राशि का भुगतान किया जाना था, तो उसके 500-500 रुपए के नोटों की फोटो खींचकर उसने अपने पास रख ली।

आरोपी से 15,000 रुपए की रिश्वत की बरामद 

विधायक ने कहा कि शिकायतकर्ता रविंदर सिंह ने आज माछीवाड़ा उप-तहसील के कानूनगो को शेष 15,000 रुपए का भुगतान कर दिया। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कानूनगो की जेब से 15,000 रुपए की रिश्वत बरामद की। विधायक दयालपुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है, जिसके तहत लोगों को परेशान करने और काम करवाने के लिए रिश्वत मांगने वाले किसी भी सरकारी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। 


देखें वीडियो