पंजाबः अमृतसर में हुए गैंगस्टरों के एनकाउंटर की होगी जांच

बॉर्डर रेंज के आईजी ने किया SIT का गठन 

पंजाबः अमृतसर में हुए गैंगस्टरों के एनकाउंटर की होगी जांच
पंजाबः अमृतसर में हुए गैंगस्टरों के एनकाउंटर की होगी जांच

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मामले में पंजाब पुलिस ने हाल ही में अमृतसर के अटारी बॉर्डर के नजदीक गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया था। अमृतसर में पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर की अब जांच की जाएगी। एनकाउंटर की जांच के लिए आईजी बॉर्डर रेंज मोहनीश चावला ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया है। जिसकी जिम्मेदारी एसपी- डीटैक्टिव गुरदासपुर को सौंपी गई है। इसके अलावा इस टीम में अमृतसर रूरल में अजनाला के डीएसपी और एसएचओ घरिंडा को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले की एसडीएम अजनाला पहले से ही मजिस्ट्रेट जांच कर रहे हैं। 

20 जुलाई को रूपा और मन्नू का किया था एनकाउंटर

बता दें कि 20 जुलाई को बॉर्डर एरिया अटारी के गांव भकना में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान सिंगर सिद्धू मूसेवाला के दो कातिलों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू को मार गिराया था। जिसके बाद मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट इंक्वायरी शुरू हो गई। दोनों गैंगस्टरों के पोस्टमार्टम भी मजिस्ट्रेट की अगवाई में किए गए। इसके बाद अब आईजी बॉर्डर रेंज मोहनीश चावला ने भी SIT का गठन कर दिया है। जो इस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आईजी बॉर्डर रेंज को देंगे।

पुलिस अधिकारियों और गांव के लोगों से की जाएगी पूछताछ

वहीं आईजी बॉर्डर रेंज मोहनीश चावला ने जानकारी दी कि सिटी की अध्यक्षता एसपी – डी गुरदासुपर डॉ. मुकेश कुमार करेंगे। उनके अलावा डीएसपी अजनाला संजीव कुमार और एसएचओ घरिंडा इंस्पेक्टर करमपाल सिंह इस टीम का हिस्सा होंगे। उनका कहना है कि यह घटना अमृतसर में हुई थी। इसलिए इसकी जांच की जिम्मेदारी दूसरे शहर के अधिकारी को सौंपी गई है। इस दौरान एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और गांव के लोगों से पूछताछ की जाएगी और इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी।