पंजाबः अस्पताल में 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो 

पंजाबः अस्पताल में 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो 

मोगाः जिले में प्राइवेट अस्पताल में भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि फरीदकोट का एक परिवार जिनकी 6 साल की बच्ची का इलाज फरीदकोट में चल रहा था। उसे एंबुलेंस द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन जब वह मोगा पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को मोगा के जीटी रोड पर एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया। जहां बच्ची की 10 मिनट के अंदर ही मौत हो गई। इसके  बाद परिवार वालों ने अस्पताल पर आरोप लगाए कि डॉक्टर की लापरवाही और टीका लगाने से बच्ची की मौत हुई है। जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल में बवाल मचा दिया। वहीं बच्ची का पिता अस्पताल के बाहर सड़क पर लेट गया और हंगामा करने लगा। बच्ची के परिवार वालो ने बताया कि हम बच्ची को फरीदकोट से पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे और रास्ते में हमारी बच्ची बिल्कुल ठीक थी और बाते करती आ रही थी। हमने यहां पर चेकअप के लिए इनको दिखाया। जिस दौरान बच्ची को इन्होंने टीका लगाया। जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई।

वहीं एम्बुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि बच्ची रास्ते में बाते करती आ रही थी। लेकिन अब यह घटना हो गई। दूसरी ओर डॉक्टर ने लगाए सभी इल्जामों को सिरे से नकारा है। डॉक्टर ने कहा बच्ची की किडनी पहले से ही फेल थी और डायलिसिस पर थी। वहीं यह लोग फ्रीदकोट मेडिकल कालेज से पीजीआई  चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में बच्ची की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिवार बच्ची को हमारे पास लेकर आए। हमारे पास बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। हमने बहुत कोशिश की लेकिन हम बच्ची को नहीं बचा पाए।