भाजपा दफ्तर घेरने गए आप वर्कर और पुलिस हुई आमने-सामने, देखें वीडियो

भाजपा दफ्तर घेरने गए आप वर्कर और पुलिस हुई आमने-सामने, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः मणिपुर हिंसा के खिलाफ आज देश भर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के नेता चंडीगढ़ में एमएलए हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।  आप पार्टी के वर्करों द्वारा चंडीगढ़ में द्वारा भाजपा दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की गई। इस दौरान आप वर्कर और पुलिस आमने-सामने हो गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। यहां तक कि पानी की बौछारे भी की गई। पुलिस कार्यकर्त्ताओं को जबकर उठा कर हिरासत में ले रही है। इस दौरान धरने में कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ धरने प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार भी मणिपुर मामले पर कुछ नहीं बोलीं, मणिपुर में जो हो रहा है वह बिल्कुल गलत है। बलजीत कौर ने कहा कि मणिपुर मामले में सबको एकजुट होने की जरुरत है। वहीं, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क देश के संविधान को असुरक्षित बताया। साथ ही कहा कि पूरे देश में आप की ओर से मणिपुर मामले को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मामले पर सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए, महिलाओं के लिए आवाज उठानी चाहिए।