कोरियर कंपनी के पार्सल से टेप हटाकर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, देखें वीडियो

कोरियर कंपनी के पार्सल से टेप हटाकर चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः पुलिस ने एक्सप्रेसबीज कोरियर कंपनी के पार्सल से चोरी हुए मोबाइल के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, गुरुग्राम और राजस्थान से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से 17 मोबाइल भी बरामद किए हैं। जबकि अन्य मोबाइल आरोपियों ने बेच दिए। शिकायतकर्ता टेक एरिना निवासी शोरूम नंबर 1073, मोबाइल मार्केट, सेक्टर 22 ने चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जनवरी और मई में उन्होंने एक्सप्रेसबीज लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कुल 333 मोबाइल की सप्लाई फ्लिपकार्ट वेयरहाउस, गुरुग्राम हरियाणा को भेजी थी, लेकिन फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कुल 130 के करीब मोबाइल फोन गायब पाए गए हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने IMEI नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। पाया कि लगभग 25 मोबाइल फोन सक्रिय थे। IMEI निगरानी रिपोर्ट के पूरे विवरण की जांच की गई है। इस दौरान पता चला कि मोबाइल फोन कालका कम्युनिकेशन, लाल कुआं, दक्षिणी दिल्ली द्वारा बेचे गए थे। जांच में यह पाया गया कि उक्त दुकान निर्मल तंवर नामक एक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने बताया कि मोबाइल उसे मोहम्मद मुदस्सिर निवासी दक्षिणी दिल्ली ने बिना किसी बिल के बेचने को दिए थे।

जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को 4 जून को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मोहम्मद मुदस्सिर ने खुलासा किया कि उसे यह मोबाइल गुरुग्राम निवासी दान सिंह से मिले थे। जिसे भी पुलिस ने गुरुग्राम से 5 जून को गिरफ्तार कर लिया। इन सब ने पुलिस को एक आरोपी के बारे में बताया। जिसकी पहचान राजस्थान निवासी नवल मीणा के रूप में हुई। इसे पुलिस ने 8 जून को जिला अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया। वहीं, नवल मीणा ने पुलिस को बताया कि वह एक्सप्रेसबीज, कोरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। उसी ने टेप हटाकर पार्सल से मोबाइल फोन चुराए थे। इनमें से कुछ आगे दोस्तों को दे दिए और बेच दिए। पुलिस सभी को चंडीगढ़ ले आई है और आगे की जांच की जा रही है।