वकील के बेटे की पार्टी में नामी क्लब में खाने में निकला कॉकरोच, संचालक ताला लगाकर हुआ फरार

वकील के बेटे की पार्टी में नामी क्लब में खाने में निकला कॉकरोच, संचालक ताला लगाकर हुआ फरार

चंडीगढ़ः फास्ट-फूड खाने में लगातार जानवर निकलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला सेक्टर-3 थाना क्षेत्र में पड़ते एक नामी क्लब से सामने आया है। जहां नामी क्लब के खाने में कॉकरोच निकलने को लेकर मामला गर्मा गया है। इस मामले को लेकर वकील ने चंडीगढ़ के फूड सेफ्टी विभाग को शिकायत दी है। शिकायत मिलने पर रात ही फूड सेफ्टी विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन क्लब संचालक रसोई को ताला लगाकर मौके से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि इस मामले में आज दोबारा से जांच की जाएगी।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने क्लब में गए थे। उन्होंने खाने से पहले स्नैक्स ऑर्डर किए थे। जब उनकी टेबल में पर क्रिस्पी कॉर्न परोसा गया तो, उस प्लेट में मरे हुए कॉकरोच थे। उन्होंने फोन कर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर बुला लिया था। आज वह इसकी विभाग को लिखित शिकायत देंगे।

एडवोकेट लेखराज शर्मा ने बताया कि उनकी बगल की टेबल पर एक पति-पत्नी बैठे हुए थे। दंपती दिल्ली के रहने वाली हैं। वह शिमला जा रहे थे। रास्ते में रुककर उन्होंने चंडीगढ़ के इस क्लब में वेज खाने का ऑर्डर किया था। जब खाना उनके पास पहुंचा तो उसमें भी नॉनवेज के कुछ हिस्से मिले थे। वह बीच में ही अपना खाना छोड़कर चले गए थे। इसी वजह से उन्होंने खाने से पहले क्रिस्पी कॉर्न की प्लेट को देख लिया था।