पंजाबः बरसात के पानी से खड़ी फसलें हुई प्रभावित, किसान हुए परेशान, देखें वीडियो

पंजाबः बरसात के पानी से खड़ी फसलें हुई प्रभावित, किसान हुए परेशान, देखें वीडियो

कोटकपूराः गांव खारा के कई किसानों की करीब 250-300 किल्ले जमीन बारिश के पानी से प्रभावित हुई है। जिसमें विभिन्न प्रकार के धान की फसल लगी हुई है। बरसात के पानी से हुए नुकसान से किसान परेशान हो गए है। परेशान किसानों ने सरकार से मांग की है कि हमारी मदद करें और जल निकासी की व्यवस्था करें। किसान जगजीत सिंह ने बताया कि बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था नहीं होने से करीब 250-300 किले धान के खेत खराब हो गये हैं।

सरकार से मांग है कि हमारी मदद करें। किसान बोहर सिंह ने बताया कि करीब 250-300 किल्ले जमीन पानी में डूबी हुई है और उसमें धान लगाया गया है। सरकार को मदद कर जल निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए। तहसीलदार परमजीत बराड़ ने बताया कि मैं पटवारी को भेजकर जांच करवाऊंगा और जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था करवाऊंगा।