नगर निगम में AAP के 8 पार्षदों को मार्शल बुलाकर निकाला बाहर, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

नगर निगम में AAP के 8 पार्षदों को मार्शल बुलाकर निकाला बाहर, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

मेयर-कमिश्नर की तरफ फेंकी कांच की चूड़ियां

चंडीगढ़ः नगर निगम की 325वीं बैठक शुरू हो चुकी है। गोवा टूर को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद दमन प्रीत के बयान को लेकर भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वह उनके बयान के पोस्टर को लेकर वेल तक पहुंच गए। इसके बाद आप के सभी पार्षदों ने भी वेल में पहुंचकर इसका विरोध किया। इस दौरान उन्होंने मेयर और कमिश्नर की तरफ कांच की चूड़ियां भी फेंकी।

हंगामा बढ़ते देखकर आप के आठ पार्षदों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया और उन्हें मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकाल दिया गया। इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए वार्ड 23 की पार्षद प्रेमलता खुद को जंजीरों में कैद होकर पहुंची। मीटिंग में मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया गया। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के लापता होने का मुद्दा उठाया। हाउस की मीटिंग में BJP नेता रविंद्र टिम्मा को सेक्टर-22 में वेंडिंग साइट अलॉट होने का जमकर विरोध हुआ। आप, कांग्रेस के साथ शिअद के पार्षदों ने सदन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया। इसको लेकर सदन में कुछ देर तक हंगामा होता रहा।

हाउस मीटिंग में गोवा टूर को लेकर AAP पार्षद दमन प्रीत का BJP पार्षदों ने जमकर विरोध किया। दरअसल आप पार्षद दमन प्रीत ने गोवा टूर का विरोध करते हुए सभी पार्षदों को चोर कहा था। जबकि इस टूर में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद साथ गए थे।  अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पार्षद मिलकर आप पार्षद दमन प्रीत सिंह का विरोध कर रहे हैं उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। उनके बयान के पोस्टर लेकर दोनों पार्टियों के पार्षद वेल तक पहुंच गए।