पंजाबः PRTC अधिकारियों ने सेहत विभाग की टीम से की हाथापाई, देखें वीडियो

पटियालाः जिले में पीआरटीसी के मुलाजिमों लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बस स्टैंड पर गत दिन कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को लेकर मारपीट का शिकार हुए सेहत विभाग के मुलाजिम राजेश ने बताया कि गत दिन वह अपने बड़े अफसरों के निर्देशों के अनुसार 1 बजे से 2 बजे तक का कैंप लगाने के लिए बस स्टैंड पटियाला गए थे, जहां वह हर बार कैंप लगाते थे।

इस दौरान वहां दफ्तर के अंदर पीआरटीसी के अफसर सर्बजीत सिंह बैठे थे जोकि खाना खा रहे थे। उनके साथ महिला वर्कर भी थी। उन्होंने 40 मिनट तक उनके साथ पहले बहस की। फिर उन्होंने उनके साथ गाली-गलोज करनी शुरू कर दी। राजेश ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी इकट्ठे करके उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि वह तो लोगों की सेवा कर रहे हैं, कोरोना महामारी दौरान भी उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई परंतु वह अब इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मारपीट मामले में इंसाफ मिले और मुख्य दफ्तार के अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई हो।

पीआरटीसी कर्मचारियों पर हो कार्रवाईः सिविल सर्जन 

दूसरी ओर सिविल सर्जन दफ्तर से डा. सुमित का कहना है कि गत दिन उनका स्टाफ वैक्सीनेशन कैंप के लिए बस स्टैंड गया था जहां बैठने की जगह को लेकर बहस हो गई। बहस के दौरान पीआरटीसी मुलाजिमों द्वारा उनके कर्मचारियों के साथ जो मारपीट का मामला सामने आया है, वह निंदनीयोग्य है। उनकी मांग है कि पीआरटीसी प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन पर बनती कार्रवाई करें।