गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड के गवाहों को दी धमकी, कहा- 'कोर्ट जाएंगे तो अंजाम बुरा होगा'

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड के गवाहों को दी धमकी, कहा- 'कोर्ट जाएंगे तो अंजाम बुरा होगा'
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड के गवाहों को दी धमकी

चंडीगढ़ः लॉरेंस गैंग के कनाडा बेस्ड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बराड़ ने गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया है। फोन पर गोल्डी बराड़ धमकी दे रही है कि कोर्ट में गवाही देने गई तो अंजाम बुरा होगा। यह धमकी चश्मदीदों को फरीदकोट में युवक कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में मिल रही है। गोल्डी बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड भी है, जिसकी 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गुरलाल पहलवान का पिछले साल गोलियां  मारकर कत्ल कर दिया गया था। गुरलाल के परिवार द्वारा इस केस की पूरी जांच करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार गोल्डी द्वारा दी जाने वाली धमकियों की शिकायत गवाह गुरजसविंदर सिंह ने फरीदकोट पुलिस को दी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल फरवरी जिला परिषद मैंबर गुरलाल पहलवान का कत्ल कर दिया गया था, जिस का वह गवाह है।

गोल्डी बराड़ उन्हें अदालत में ना जाने की फोन करके धमकियां दे रहा है। उसने बताया कि यह धमकियां उसे ही नहीं बल्कि अन्य गवाहों को भी मिल रही है। उल्लेखनिय है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में बैठा हुआ है और वह मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड का मास्टरमाइड भी है, जिसका 29 मई को गोलियां मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था।